अतुल यादव
हिन्दू वाहिनी के नेताओ की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज,
सिढपुरा पुलिस जुटी किलोनी के रविकांत की तलाश में
बोले फेसबुक अभ्रद टिप्पणी लिखने से पहुंची थी धार्मिक भावनाओं को ठेस
रिपोर्ट कासगंज, यूपी
एंकर-उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट डालने का मामला सामने आया है युवक की अभद्र पोस्ट से हिंदू संगठनों के नेताओ में खासा उबाल है। मामला प्रकाश में आने के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला कासगंज जनपद की सिढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम किलौनी का है जहां रविकांत शाक्य नाम के एक युवक ने हिंदू देवी देवताओं को गाली देते हुए फेसबुक पर पोस्ट की है।
वही फेसबुक पोस्ट में जाति विशेष पर भी अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई है।
युवक के द्वारा फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किए जाने के बाद जनपद भर के हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है।
जब के बाद सिढ़पुरा हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष मनोज सोलंकी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।