युवक ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग दर्दनाक हुई मौत
सीतापुर -अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी
यूपी सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र ग्राम सभा त्योला में युवक सुनील कुमार उम्र 28 वर्षीय जो कुछ दिनों पहले परिवार वालों से शराब पी कर विवाद किया था जहां पर उसकी माता व पत्नी अपने अपने मायके चली गई थी कुछ दिनो से घर न आने पर सुनील कुमार अपने पिता से पत्नी व माता को लाने की बात कही सुनील के पिता पत्नी व सुनील की माता को लेने चले गए वहीं घर पर कोई नहीं था नशे की हालत मे अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली जब गांव के लोग धुआं उठा देखा तो घर जाकर देखा सुनील कुमार को जलते हुए सोर मचाया किसी तरह आग पर काबू पाया आनन-फानन एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया इसका इलाज हो रहा था गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया जिला से ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।
(फाइल फ़ोटो)
बाइट-ग्रामीण