सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां युवक मंगल दल तथा परिषदीय विद्यालय के बच्चों की खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हुई इस अवसर पर जिला से युवा कल्याण अधिकारी विशुनू पाल तथा शिक्षा विभाग से जिला सम्न्यवक राज शर्मा प्रदीप कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की खेल प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें क्षेत्र के बारह संकुल से दो बच्चों को शामिल किया गया इस अवसर पर छात्रों की दो सो मीटर दौड मे नेरी के शिवम प्रथम तथा गुरुसंडा का प्रकाश सेकंड तथा अनुराग थर्ड रहे वहीं चार सौ मीटर मे रजुआपुर के आदित्य प्रथम गुरुसंडा के अंकित सेकेंड व अक्षय थर्ड छात्राओं मे दो सौ मीटर मे आमरिन प्रथम रसूलपुर की गायत्री सेकंड तथा गोल्डी थर्ड कब्बडी मे उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगांवा की छात्राओं ने प्रथम तथा बहादुर नगर की छात्राएं सेकंड रही वहीं युवक मंगल दल खेल मे चौकनिया निवासी विश्वपाल दो सौ मीटर तथा चार सौ मे दौड मे प्रथम तथा आठ सौ मे सेकंड रहे पिसावां के सोमू सेकंड तथा मुकेश थर्ड चार सौ मे अंकित सेकंड तथा नदीम थर्ड इसी तरह से आठ सौ मे नीरज खालेपुरवा प्रथम अनुराग थर्ड रहे इस अवसर पर लम्बी कूद गोला फेंक तथा खो खो आदि खेल की प्रतियोगिता हुई तथा प्रथम सेकंड व थर्ड आने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरूषकृत किया उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल से ग्रामीण क्षेत्रो से प्रतिभाये उभर कर आती है उन्होंने छात्रों को बताया कि पढने के साथ साथ खेलना भी अतिआवश्यक होता है इस इस अवसर पर अमित त्रिवेदी अखिलेश श्रीवास्तव इंद्र शेखर सिंह विजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।