युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों को वितरित की गयी स्पोट्र्स किट,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) डा. विभ्राट चन्द्र कौशिक ने विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद बहराइच अन्तर्गत 09 विकास खण्डों के 162 युवक मंगल दल व 108 महिला मंगल दल के अध्यक्षों को स्पोर्टस किट का वितरण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष इन्द्रसेन शुक्ला, डी.ओ. पी.आर.डी. अरविन्द स्वरूप कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्षों को वितरित की गयी स्पोटर््स किट में वालीबाल, फुटबाल व इन्फलेटर 02-02 अदद तथा 01-01 अदद वालीबाल नेट, स्किपिंग रोप व चेस्ट एक्सेपैडर सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. विभ्राट चन्द्र कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपनी धरती से जुड़े खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो स्वयं उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के अध्यक्ष हैं, के द्वारा रू. 120 करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गयी है कि कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण, रजत व कास्य पदक प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को क्रमशः एक करोड़, पचहत्तर लाख व पचास लाख रूपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जायेगी।
डा. कौशिक ने कहा कि आज देश व प्रदेश ‘‘युवा सोच युवा जोश’’ तथा सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत आईटी सेक्टर के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। डा. कौशिक ने कहा कि युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को स्पोर्टस किट प्रदान करने के पीछे मंशा यही है कि दल के सदस्य स्थनीय खेलों का बढा़वा दे ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से निखर कर प्रतिभाएं सामने आयें और देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है साथ ही खेल गतिविधियों को भी प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी राजेश मिश्र ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल भी बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस किट वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खेल-कूद के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष इन्द्रसेन शुक्ला व डी.ओ. पी.आर.डी. अरविन्द स्वरूप कुशवाहा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी उपस्थित के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।