28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

युवती ने ग्राम के युवक पर लगाया छेडखानी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम कटेसर में एक महिला ने रात में सोते समय गांव के ही युवक द्वारा छेडखानी करने व युवक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शोर मचाने पर युवक धमकी देते हुये भाग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम कटेसर निवासिनी मीना पत्नी मूलचन्द्र ने आरोप लगाया कि वह 19सितंबर 2018 की रात लगभग 8.00 बजे घर में अकेले चारपाई पर लेटी थी उसी समय गाँव निवासी राजू पुत्र रामसेवक अचानक घर में आ पहुंचा और अकेला देखकर उसकी चारपाई पर आकर बैठ गया व उससे छेड़खानी करने लगा । मीना के शोर मचाने पर जब तक घर वाले दौड़कर आये तब तक राजू भाग गया भागते समय राजू ने गाली गलौज करते हुये मीना को जान से मारने की धमकी भी दी । मीना ने तहरीर हरगाँव थाने में दे दी है मीना की तहरीर पर राजू के खिलाफ मु 0 अ0 सं0 292 /18 पर IPC की धारा 354,504 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें