कांकेर। घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरहरपुर क्षेत्र के 23 वर्ष युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राजेश साहू शुक्रवार दोपहर एक बजे घर के अंदर कोने में छिपकर बैठा था। जिसने प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी उसका गला दबाने लगा। इसी बीच युवती ने आरोपी के हाथों को काट दिया और वहां से भाग निकली। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेश साहू के खिलाफ धारा 354, 451 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।