सीतापुर-अनूप पांडेय,योगेश शुक्ला-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा,यातायात माह नवम्बर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में सोमवार को सुबह 11 बजे यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन मछरेहटा कस्बे के बंशीधर युवन पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें छात्र व छात्राओं को हेलमेट पहनने के लिए बताया गया ,दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने की हिदायत दी ,साथ ही दो पहिया सवारी में चालक के साथ सवारी को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है..इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया जाए। यातायात नियमो में चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे ।
युवन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरीश शुक्ला जी प्रत्यासी एम एल सी स्नातक खण्ड लखनऊ मुख्य अतिथि ने बड़े ही अपने ओजस्वी वाणी के द्वारा इस अवसर पर अपने विचार रखे इस प्रकार से __ क्योंकि जीवन अनमोल है इससे गंवाना नही चाहिए …आज तक जितने लोग आतंकवाद,आपदा व विस्फोट में नहीं मरे इससे कई गुना ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं मौत से गुजर रहे है।इसलिए वैश्विक महामारी से भी भयानक सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं को हम सब कम कर सकते है।सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जन जागरुकता एक सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल लंकेश यादव व थाने की महिला कांस्टेबल स्वाति सिंह पुलिस बल के जवान शामिल रहे।