28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

यूपी कांग्रेस: नकुल सक्सेना बने पालिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर

लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव नकुल सक्सेना को भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के लिए लखीमपुर की पलिया विधानसभा का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया। युवा कांग्रेस में अपनी जुझारू इमेज के लिए पहचाने जाने वाले नकुल सक्सेना के ऊपर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक और ज़िम्मेदारी दे दी।

नकुल के कोऑर्डिनेटर बनने की जानकारी भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव व यूपी कांग्रेस के प्रभारी श्रीनिवास ने दी। इस मौके पर लखीमपुर कांग्रेस ने नकुल को बधाई दी। वहीँ लखीमपुर के पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी और पलिया प्रत्याशी सैफ नक़वी ने भी नकुल सक्सेना को बधाई दी।

नकुल सक्सेना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी द्वारा दी गईं ज़िम्मेदारी का निर्वाहन में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करूँगा। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें