28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

यूपी: कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत, एक की मौत, लगा कर्फ्यू



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई जिससे तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, कासगंज के नगर कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच भड़की हिंसा के बीच कई वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई।

रैपिड एक्‍शन फोर्स (आरएफ) की 6 गाड़ियां कासगंज पहुंची हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दोनों पक्षों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की है, साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है।

झड़प में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायलों में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलराम गेट इलाके से मोटरसाइकिल सवारों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी, लेकिन नारेबाजी के दौरान कुछ लोगों से हुई कहासुनी दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें