नई दिल्ली, एजेंसी। यूपी के इलाहाबाद में हुए एक चुनाव से भी बीजेपी के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की एबीवीपी इकाई को तगड़ा झटका लगा है। यहां समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा ने झंडे गाड़ दिये हैं। समाजवादी छात्रसभा की ओर से अवनीश यादव ने अध्यक्ष पद पर और चंद्रशेखर चौधरी ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
वहीं महामंत्री के पद पर बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी को जीत हासिल हुई है। यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के परिणाम शनिवार देर रात में घोषित किए गए थे। परिणामों के अनुसार, अध्यक्ष बने यादव ने मृत्युंजय परमार को हराया, जो किसी राजनीतिक दल के छात्र संगठन से नहीं जुड़े हुए हैं।
अध्यक्ष पद की एबीवीपी की प्रत्याशी प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के चुनाव में एबीवीपी के चितवंत कुमार तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। महामंत्री निर्वाचित हुए एवीबीपी के द्विवेदी ने निकटतम प्रत्याशी एनएसयूआई के अर्पित सिंह को हराया।
आपको बता दें कि छात्र राजनीति के लिए मशहूर प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भी एबीवीपी को हार का सामना करना पड़ा था। सितंबर में हुए जेएनयू छात्र संघ चुनावों में लेफ्ट यूनिटी ने एबीवीपी को चारों खाने चित कर दिया था।
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने एबीवीपी से अध्यक्ष पद छीन लिया। एनएसयूआई के हिस्से दो सीटें आईं, तो एवीबीपी को दो सीटें मिलीं। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एवीबीपी ने अपना परचम बुलंद किया था।
इसके अलावा हाल ही में हुए हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भी बीजेपी के छात्र संगठन एवीबीपी को हार का मुंह देखना पड़ा। छात्र संघ चुनाव में ‘अलायंस फॉर सोशल जस्टिस’ ने सभी सीटों पर जीत हासिल कर ली है ।