राज्य: ऐसी खबर हैं कि केंद्रीय मंत्रीमंडल का विस्तार रविवार को 10 बजे होने वाला है. पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार कई नए चेहरों को जगह देने की बात कही जा रही है. एक जहां इसबार मोदी कैबिनेट से सबसे ज्यादा यूपी से आने वाले सांसदों से केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. जबकि अब यह कहा जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले एक सांसदो में एक यूपी से हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्रीमडंल में शामिल किए जा सकता हैं. बता दें कि सत्यपाल सिंह मुंबई पुलिस के कमिश्नर भी रह चुके हैं. इन्हें पूर्व मंत्री संजीव बालियान की जगह दी सकती है. इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने जा रही है. जिनमें मुख्य रूप से जदयू और एआईएडीएमके शामिल हैं.
जिन नेताओं की मोदी मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने की चर्चा है उनमें जेडीयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और आरसीपी सिंह, शिवसेना के आनंद राव अडसुल, .मध्य प्रदेश से आलोक संजर, गणेश सिंह, राकेश चौधरी या प्रभात झा, कर्नाटक के लिंगायत समुदाय से शिवकुमार उदासी और सुरेश आंगड़ी, असम से उप-मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा, हिमाचल प्रदेश से अनुराग ठाकुर, एआईएडीएमके(दोनों धड़ों में सहमति बनने की स्थिति में) से थंबीदुरै, पन्नूसामी वेणुगोपाल और वी मैत्रेयन का नाम सबसे आगे हैं.