*इटावा:-* सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी किया था कि पुलिस से लेकर कोई भी सरकारी कर्मचारी ऑन ड्यटी नशा नही करेगा चाहे वो तम्बाकू का नशा हो या सिगरेट का या फिर शराब का ।
वही मुख्यमंत्री के इस आदेश को ताक पर रखते हुए इटावा पुलिस ऑन ड्यूटी नशा करती मिली।
*ताज़ा मामला इटावा के टीटी चौकी का है जहां ड्यूटी के दौरान वर्दी में सिगरेट पीते मिले सिपाही राहुल कुमार।*
*टीटी चौकी के सिपाही राहुल कुमार की सिगरेट पीने की करतूत न्यूज़ 24 के कैमेरे में कैद करली गयी हैं।*
वही अब देखना ये है कि एसएसपी महोदय इस सिपाही पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर हमेशा की भांति अपनी चुप्पी बरकरार रखेंगे।
इटावा पुलिस को मुख्यमंत्री का कोई डर नही है जिसके चलते खुल्लम खुल्ला वर्दी में नशा कर रही है इटावा पुलिस।