लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। जिसके तहत राजनैतिक दल प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम विचार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नाम पर अपनी चर्चा को अंतिम रूप दे रही है।
सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक:
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार 15 जनवरी को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई थी।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की थी।
सेंट्रल इलेक्शन की बैठक में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से सम्बंधित चर्चा की गयी थी।
साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा की गयी थी।
जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही भाजपा अपनी सूची जारी कर सकती है।
आज आ सकती है लिस्ट:
भाजपा ने रविवार को दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई थी।
जिसमें यूपी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गयी थी।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा सोमवार 16 जनवरी को अपनी लिस्ट जारी कर सकती है।
गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है।