28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

यूपी चुनाव: आलापुर में सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया!

alapur constituency voting

लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव बुधवार 8 मार्च को संपन्न हो चुके हैं, वहीँ सूबे के अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया गुरुवार 9 मार्च को होनी थी। जिसके तहत गुरुवार को सुबह 7 बजे से आलापुर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आलापुर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक मतदान %: 11.74 फ़ीसदी

पांचवें चरण में होना था मतदान:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी सातों चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। जिसके तहत सूबे की 403 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। वहीँ सूबे के अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसके लिए सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि, अम्बेडकरनगर जिले में चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होना था।

सपा प्रत्याशी के निधन के बाद बदला गया था कार्यक्रम:

यूपी विधानसभा में सभी सात चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीँ आलापुर विधानसभा में गुरुवार को मतदान किया जा रहा है। गौरतलब है कि, सपा प्रत्याशी के निधन के चलते आयोग ने आलापुर में विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ा दिया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रशेखर कन्नौजिया का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें