लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। एक बार फिर बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का चेहरा बनेंने को तैयार हैं। बीजेपी यूपी चुनाव में अपनी जीत को पुख्त करने के लिए पीएम मोदी की प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित करेगी। फिलहाल की सूचना के मुताबिक पीएम की यूपी में 12 रैलियों पर सहमति बन चुकी है।
बीजेपी विरोधियों की पीएम मोदी से होगी टक्कर
बीजेपी को उत्तर प्रदेश में अपने सबसे मजबूत विरोधी सपा और बसपा से कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे से यूपी चुनाव को अपने पक्ष में लाने की तैयारी में है। चुनावी दंगल के बीच बीजेपी ने पीएम की यूपी में 12 रैलियों का कार्यक्रम फिलहाल तय कर लिया है। इन रैलियों में पीएम मोदी प्रदेश की जनता को केंद्र के मजबूत फैसलों और देश में हुए विकास से प्रेरित करने वाले हैं।
पीएम मोदी का रैली कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की स्थिति को और मजबूत करने के लिए यूपी में गरजेंगे। यूपी चुनाव के पहले चरण में ही उनकी 4 रैलियों के कार्यक्रम पर मोहर लग चुकी हैं। उनका यूपी दौरा 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा। वह 4, 7, 10 और 12 फरवरी यूपी में रैलियां करेंगे।