28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

यूपी चुनाव: फ्री इंटरनेट से लेकर राम मंदिर तक, ये हैं BJP के घोषणापत्र के 25 बड़े वादे


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने घोषणापत्र को ‘लोक संकल्प पत्र’ नाम से जारी किया है. घोषणापत्र में बीजेपी ने उन पहलुओं पर अपना फोकस रखा है जो पिछले दिनों यूपी की राजनीति में चर्चा का विषय था.

बीजेपी ने फिर राममंदिर बनाने का वादा किया है लेकिन इस बार पार्टी ने संवैधानिक तरीके बनाने का हवाला दिया है. अमित शाह ने कहा है कि विकास और राम मंदिर दोनों साथ साथ हो सकते हैं. अमित शाह ने एक तरह से घोषणापत्र में ‘राम राज्य’ जैसी सुविधाओं का वादा किया है. 

इसके अलावा यूपी के हर तबके का मेनिफेस्टो में खास ध्यान रखा गया है….

1. बीजेपी सत्ता में आई तो 15 साल की कमी 5 साल में कमी पूरी की जाएगी.
2. राम मंदिर के लिए सरकार प्रयास करेगी कि संवैधानिक तरीकों से जल्द से जल्द राम मंदिर बने.
3. हमारी सरकार आई तो ये जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति का खात्मा होगा.
4. भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार में जन्मी बेटी को 50 हजार का बॉन्ड दिया जाएगा.
5. गरीब परिवार में बेटी जन्मते ही पांच हजार की राशि दी जाएगी.
6. तीन महिला बटालियन बनाई जाएंगी.
7. 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट महिला उत्पीड़न के मामलों के लिए स्थापित किए जाएंगे.
8. हर जिले में तीन महिला पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे.
9. कॉलेज-स्कूलों के नजदीक एंटी रोमियो दल तो तैनात किया जाएगा.
10. विधवा पेंशन के लिए उम्र सीमा समाप्त कर दिया जाएगा.
11. तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की इच्छा पूछेंगे और यूपी सरकार उसके आधार पर एससी में पार्टी बनेगी.
12. 108 सेवा का विस्तार होगा, 15 मिनट में एंबुलेंस सुविधा बहाल की जाएगी.
13. डॉयल 100 को प्रभावी बनाने के लिए इसे अपग्रेड करेंगे.
14. यूपी की जनता को 15 मिनट में पुलिस की सुविधा मिलेगी.
15. सभी फरार अफराधियों को 45 दिन के अंदर गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा.
16. जेनरिक दवाओं वाली दुकानें हर ब्लॉक में खोलने का वादा.
17. 25 नए मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का भी वादा.
18. छह क्षेत्रों में एम्स स्तर के अस्पताल बनेंगे.
19. छात्रों को लैपटॉप के साथ एक जीबी फ्री डेटा देने का वादा.
20. यूपी में सरकार बनने के डेढ़ महीने के बाद ही पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
21. अवैध पशु कत्लखाने बंद किए जाएंगे.
22. बीजेपी की सरकार किसानों के कर्ज माफ करेगी और किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा.
23. यूपी में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को 5 साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाकर दम लेंगे.
24. किसी क्षेत्र से लोगों के पलायन के लिए जिलाधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा. एक समिति पलायन ना होना सुनिश्चित करेगी.
25. यूपी में हमारी सरकार बनी तो अगले पांच साल में श्वेत क्रांति लाने के लिए डेयरी विकास फंड की स्थापना की जाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें