28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

यूपी चुनाव: बुजुर्गों में दिखा रहा है,वोट देने का जोश!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। रविवार सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाइन लग गई है। इन मतदाताओं की लाइन में जितना बढ़-चढ़ कर युवा हिस्सा ले रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा जोश बुजुर्ग मतदाताओं में दिख रहा है।

लखनऊ में बेहद बुजुर्ग मतदाता पहुंच रहे वोट डालने
रविवार को यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है, सभी जिलों के पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में रविवार सुबह कैंट विधानसभा क्षेत्र में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्या जैन पहुँची वोट डालने पहुंची। इसके साथ ही एक अन्य बुजुर्ग भी पोलिंग बूथ पर सुबह ही वोट डालने पहुंच गए। दोनों बुजुर्ग की हालात ऐसी थी कि परिजनों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें वोटिंग रूम तक पहुंचाया गया।
वहीं कई युुवा पहली बार वोट डालने भी पहुंच रहे हैं। युवाओं में अपने वोट के जरिये नई सरकार चुनने की खुशी देखने को मिल रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें