नई दिल्ली, एजेंसी । यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा अब से कुछ ही देर में होने वाली है। इसके पहले सभी दल पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
वहीं, जनता में भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को सबसे आगे दिखाया जा रहा है।
वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बृहस्पतिवार को दिए गए बयान पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। अखिलेश ने एक इंटरव्यू में पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में बसपा से हाथ मिलाने के भी संकेत दिए थे।
अभी तक बसपा ने खुलकर अपनी बात नहीं कही है पर इसके दूसरी कतार के नेताओं ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अखिलेश के साथ आने की संभावना को पूरी तरह नहीं नकारा है।
भाजपा का दावा है कि पार्टी 265 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और पार्टी में मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर कयास लगाया जा रहा है।