लखनऊ, NOI | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर वोटिंग कराया गया। इन 73 सीटों पर 839 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला। पहले चरण के वोटिंग के बाद कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। नोएडा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, मेरठ सीट पर भाजपा के दिग्गज और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सरधना से भाजपा के फायर ब्रांड नेता और मौजूदा विधायक संगीत सोम और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नजदीकी अतुल प्रधान, कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह बेटी मृगांका सिंह, मथुरा सदर सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक दल के प्रमुख प्रदीप माथुर की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई।
शाम पांच बजे तक तक मतदान का प्रतिशत
हाथरस : 66.00 फीसदी
सादाबाद : 66.70 फीसदी
सिकंदराराऊ : 60.30 फीसदी
फिरोजाबाद-62.25 फीसदी
शिकोहाबाद-62.50 फीसदी
जसराना-64.40 फीसदी
टूंडला-सिरसागंज-64.80 फीसदी