28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

यूपी निकाय चुनाव: काउंटिंग शुरू, 16 नगर निगम में से 5 पर बीजेपी आगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के16 नगर निगम,198 नगर पालिका और438 नगर पंचायतों के चुनाव की काउंटिंग शुक्रवार को शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान के मुताबिक, 16 नगर निगम में से 6 पर बीजेपी आगे चल रही है। इनमें गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, लखनऊ, अयोध्या और मेरठ शामिल हैं। पहले राज्य में 14 नगर-निगम थे। इनमें 12 पर बीजेपी का कब्जा है। इस बार दो नए नगर निगम अयोध्या-फैजाबाद और मथुरा-वृंदावन में भी चुनाव हुए हैं। इन सभी सीटों के लिए तीन फेज में 22, 26 और 29 नवंबर को वोट डाले गए थे।
तीन फेज में हुई थी53% वोटिंग
– पहले फेज में 52.59%, दूसरे में 49.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीसरे फेज में 58.65% वोट डाले गए।
– तीनों फेज में कुल 53% मतदान हुआ।
गुजरात चुनाव के पहले योगी का टेस्ट
– गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव सीएम की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। सीएम योगी ने 14 दिनों 32 जनसभाएं की थींं। इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी। सीएम योगी ने लखनऊ में 6 जगह रैलियां की थीं।
लखनऊ मेयर सीट बनी VVIP
– बीजेपी के लिए लखनऊ का चुनाव हमेशा से खास रहा है। गृह मंत्री इसी संसदीय क्षेत्र की नुमाइंदगी करते हैं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यहीं से लगातार दो बार मेयर रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें