लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ शुरू किए गए एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को गवर्नर राम नाईक से मुलाकात कर बागपत में हुए एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए उसकी सीबीआई से जांच कराने को कहा है।
एसपी के प्रतनिधिमंडल ने कहा कि बागपत के चिरचिटा निवासी सुमित कुमार की 3 अक्टूबर को मुठभेड़ दिखाकर हत्या कर दी गई। सुमित की कोई अपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी, इस वजह से उसका एनकाउंटर फर्जी था। प्रतनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन भी मौजूद थे।