28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

यूपी-मणिपुर वोटिंग, बनारस में पोलिंग कर्मचारियों का हंगामा, SDM को बनाया बंधक

लखनऊ । यूपी के सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं मणिपुर की 22 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग सुबह से ही जारी है। वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह जौनपुर में नौ सीटों के लिए 121 उम्मीदवार, गाजीपुर में सात सीटों पर 71, मिर्जापुर में पांच सीटों पर 72, सोनभद्र में चार सीटों पर 51, चंदौली में चार सीटों पर 44 और भदोही में तीन विधानसभा सीटों के लिए 49 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं। गाजीपुरः धीमी गति से शुरू हुआ मतदान
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बुधवार को धीमी गति से आरंभ हो गया। सुबह 9:00 बजे तक कहीं नौ तो कहीं 11फीसदी मतदान हुआ। कई उम्मीदवारों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
विकलांगों और वृद्धों ने भी डाला वोट
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान प्रारंभ होते ही बुधवार को जहां युवा मतदान करने के लिए घरों से निकले वही विकलांगों बुजुर्गों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यूपी की 40 और मणिपुर की 22 विधानसभा सीटों से
यूपी के जौनपुर में सुबह नौ बजे तक 10.87%मतदान होने की जानकारी है। धानापुर क्षेत्र के वर्दी साढा स्थित एक बूथ का ईवीएम खराब के कारण नौ बजे तक भी शुरू नही हो पाया मतदान। जमानिया विधान सभा क्षेत्र के दिलदारनगर इलाके में मतदान करने के लिए लगी लंबी लाइन।

यूपी के मझवा के बूथ 316 और सिटी के आर्यकन्या इंटर कॉलेज में ईवीएम राब होने से फिलहाल मतदान बाधित हो गया है। चंदौली के सभी विधानसभा बूथ में 9 बजे तक 8 प्रतिशत मतदान। सोनभद्र : राबर्ट्सगंज के चुर्क में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर लोगों में नाराजगी है। मड़िहान विधानसभा 399 बूथ संख्या 236 मानिकपुर मे BLO नदारद । मतदान प्रभावित । बेलखरा मदारपुर मे EVM खराब। जहुराबाद विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेन्द्र चौहान ने किया मतदान। भीमापार-मंगारी बूथ पर वोट देने जाता विकलांग बेचन राम

जलालपुर के बीबनमऊ बूथ संख्या 338 पर ईवीएम खराब होने के वजह से से 45 मिनट देर से सुरु हुआ मतदान। सोनभद्र: घोरावल विधानसभा के टिकुरिया 180 बूथ की ईवीएम ख़राब। अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान। वहीं ओबरा के खड़िया में ईवीएम ख़राब, आधे घंटे तक रुका रहा मतदान, दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान कराया शुरू।
मिर्ज़ापुर में ईवीएम की खराबी से मतदान वाधित।
मड़िहान तहसील में अतिरिक्त पोलिंग पार्टी कर्मचारियों ने भोजन के लिए पैसे की मांग को लेकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने तहसीलदार,एसडीएम व सीओ को भी बंधक बनाया। करीब आधे घंटे तक तहसील परिसर में हंगामा होता रहा। सोनभद्र: राबर्ट्सगंज विधान सभा के मतदान केंद्र पिथौरी 95 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। जिस कारण मतदान बाधित हो गया है। सोनभद्र में सुबह 8 बजे तक 7 प्रतिशत मतदान हुआ। एमपी सीमा के नजदीक लहुरियादह में मतदान बहिष्कार की खबर आ रही है वहां वर्षों से पानी का संकट बरकरार है। व्हील चेयर से मतदान करके वापस आते बुजुर्ग मतदाता।
मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के गोड़ऊर गाँव के आदर्श बूथ पर भाजपा उम्मीदवार अलका राय ने मतदान किया।सोनभद्र: राबर्ट्सगंज विधान सभा के मतदान केंद्र पिथौरी 95 पर ईवीएम खराब। मतदान बाधित।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें