28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

यूपी मिशन: अरविंद केजरीवाल का आज से तीन दिवसीय दौरा शुरू, राहुल भी पहुंचे विश्‍वनाथ नगरी

kejriwal_new_325_022814015120

शनिवार से आम आदमी पार्टी का मिशन यूपी शुरू हो रहा है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी के दौरे पर हैं. केजरीवाल ने गाजियाबाद के कौशांबी से शनिवार सुबह अपना रोड शो शुरू कर दिया है और वे इस तीन दिवसीय दौरे में उत्तर प्रदेश के 15 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. केजरीवाल तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे. रविवार को केजरीवाल कांग्रेस नेता और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के चुनाव क्षेत्र कानपुर में रैली करेंगे.

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी भी यूपी दौरे पर हैं. शनिवार को वे मिर्जापुर जिले के मदिहान में रैली करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. हालांकि कांग्रेस उपाध्यक्ष का मिर्जापुर दौरा रद्द हो गया है, लेकिन इसकी तैयारी जोरों पर थी. इस बीच वाराणसी में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने बाराबंकी में आंगनवाड़ी सेविकाओं से मुलाकात की. कांग्रेस उपाध्य़क्ष बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह पर भी गए.

 

ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे अरविंद केजरीवाल आगामी आठ मार्च को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में प्रचार करेंगे. आप की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा, केजरीवाल आगामी 8 मार्च को राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, उनके कार्यक्रम के ब्यौरे पर काम चल रहा है, लेकिन इतना तय है कि वह अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे तथा समाज के विभिन्न तबकों के लोगों से मुलाकात कर यहां की सरकार के विकास के दावों की सच्चाई पता लगाएंगे.

 

गैस की कीमत के मुद्दे पर मोदी को पत्र लिखकर केजरीवाल ने उनके खिलाफ सीधा मोर्चा खोला है. केजरीवाल अपनी पार्टी की राजनीतिक शैली को लेकर गुजरात के समर में कूदेंगे और मोदी को चुनौती देंगे. राज्य के लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर हो सकती है कि ‘आप’ ने ‘नर्मदा बचाओ’ आंदोलन की नेता मेधा पाटेकर को लोकसभा का टिकट दिया है. ‘आप’ ने गुजरात में चार लाख प्राथमिक सदस्य बनाएं हैं.

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें