28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

यूपी में अब बुआ, अंकल नहींं आ गया उनका बाप

ovaisiमुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  मुस्लिम वोट बैंक में अपनी पकड़ मजबूत करने  के लिए तमाम सियासी दलों ने हाथ आजमानें शुरू कर दियें है।

यूपी के सियासी मैदान में उतरते  ही एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधकर जता दिया है कि ,यूपी में ओवैसी के टारगेट पर समाजवादी पार्टी ही मुख्‍य रूप से रहेगी। चूंकि सूबे में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं तो सबसे पहले ओवैसी इन पर ही डोरे डाल रहे हैं।

इसी मकसद के तहत उन्होंने यूपी में अपनी जनसभाएं भी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान उन्होंने सीएम अखिलेश के लैपटॉप वितरण पर तंज कसते हुए कहा कि लैपटॉप नहीं कॉलेज में एडमिशन दो, स्कूल खोलो। उन्होंने कहा कि हर मंच से वे अपने लैपटॉप वितरण का ऐलान करते हैं लेकिन स्कूल कॉलेज में हमें घुसने नहीं देते अब ऐसा नहीं चलेगा।

ओवैसी सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं रहे, ओवैसी ने अखिलेश के राजनीतिक संबोधन में बुआ यानी मायावती और अंकल यानी पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी तंज कसा कि, अब बुआ और अंकल नहीं चलेगा, अब यूपी में उनका बाप आ गया। ये कहते ही सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। ओवैसी यूपी की मुस्लिम सियासी नब्ज से ख़ासा वाकिफ थे और पूरा होम वर्क करके आये थे।

उन्होंने सपा के मेनीफेस्टो में मुस्लिम आरक्षण और मुरादाबाद मंडल में यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए सैफई में नाचने वालियों पर खर्च कर दिए जाते हैं लेकिन मुरादाबाद में एक भी सरकारी यूनिवर्सिटी नहीं बनवाई जाती।

ओवैसी ने कहा की जानबूझकर मुसलमानों को भाजपा और आरएसएस का खौफ दिखाकर उनका वोट हासिल किया जा रहा है इसलिए अब सावधान हो जाइए।

इसके साथ ही ओवैसी ने दलितों को भी उनके साथ आने के अपील की।

 
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें