28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

यूपी में आज से ही मंत्रियों-अफसरों की लाल-नीली बत्ती बैन

yogi Adityanath bans red beacon lights from today in up on officers ministers vehicles

नई दिल्ली, एजेंसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने वीआईपी संस्कृति खत्म करने के उद्देश्य से राज्य में लाल बत्ती और नीली बत्ती के प्रयोग को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बृहस्पतिवार को शास्त्री भवन में विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के बाद लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल व नीली बत्ती के प्रयोग को समाप्त करने का फैसला तात्कालिक प्रभाव से लागू किया जाएगा। सरकार ने सूबे में आज से लाल व नीली बत्ती के प्रयोग को पूरी तरह समाप्त करने की अपेक्षा की है। यह फैसला जरूरी सेवाओं जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, आर्मी और पुलिस वाहनों पर लागू नहीं होगा। इसके साथ ही वीआईपी की सुरक्षा में लगे अतिरिक्त बलों को भी कम किए जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह एक जनोपयोगी और बड़ा फैसला है। इससे देश में वीआईपी कल्चर समाप्त होगा और आम लोगों को राहत व सुविधा मिलेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें