बीजेपी के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि आखिर 70 साल के आरक्षण के बाद भी अनुसूचित और बैंकवर्ड समाज का विकास क्यों नहीं है। वाराणसी में हुई प्रेसवार्ता के दौरान विनोद सोनकर ने राम मंदिर बनवाने का भी वादा किया। साथ ही, टिकट बंटवारे को लेकर चल रही नाराजगी पर उन्होंने कहा कि रूठों को मना लिया जाएगा।