28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

यूपी में टूट गया महागठबंधन! इस सीट से दोनों पार्टी के नेताओं ने भरा नामांकन

लखनऊ, NOI । सपा-कांग्रेस के बड़े नेता भले ही एक दूसरे के दिल मिलने की बात कर रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत ऐसी नही है गठबंधन के तहत भले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साथ रोड शो करके अपनी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अब दोनों पार्टियां गठबंधन में हैं और साथ चुनाव लड़ेगी।

लेकिन कुछ सीटों पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का दिल आपस में नहीं मिल पा रहा है अमेठी और रायबरेली की सीटों पर तो अभी दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार ही है, इसी बीच एक नया मामला सामने आया है जो लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से जुड़ा है।
दरअसल लखनऊ सेंट्रल से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और कांग्रेस नेता मारुफ खान ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है इस मामले में इन दोनों ही नेताओं का कहना है कि वरिष्‍ठ नेताओं के कहने पर उन्‍होंने ऐसा किया है।

इस बारे में रविदास मेहरोत्रा का तर्क है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उनके लिए वोट मांगे हैं लिहाजा चुनाव वही लड़ेंगे,मारुफ को अपना नामांकन वापस लेना होगा जबकि इस मामले में कांग्रेस नेता मारुफ का तर्क है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्‍बर और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद के कहने पर नामांकन भरा है।
गौरतलब है कि सपा-कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन हुआ है जिसमे राज्‍य की 403 विधानसभा सीटों में से सपा को 298 और कांग्रेस को 105 सीटे मिली हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें