28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

यूपी में नंगे तार दिखे तो अधिकारियों की खैर नहीं

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा के दौरे पर हैं। बांदा में ही आज एक दर्दनाक हादसा हो गया।

बांदा में एक बस पर नंगा तार गिर गया जिससे चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई। योगी भी आज बांदा के दौरे पर हैं। उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को जांच के सख्त आदेश दिए। 
योगी ने कहा कि यूपी में जहां भी नंगे तार हैं सब के सब हटाएं जाएं। अगर कहीं भी नंगे तारों की वजह से हादसा हुआ तो वहां के अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बांदा दौरे पर योगी प्रशासनिक कार्यों के निरीक्षण के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वह स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुन सकते हैं। सीएम योगी के दौरे में चित्रकूटधाम मंडल के बीजेपी नेताओं से मुलाकात की भी कार्यक्रम है, बैठक में पार्टी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी अपने दौर में जिला अस्पताल, मंडी परिषद, किसी एक थाने और सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। इसके अलावा शहर की एक दलित बस्ती में भी उनके जाने की चर्चा है। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 3 बजे तक बांदा में रहेंगे और इसके बाद हेलिकॉप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनते हैं। वह अपने भाषणों पर सूबे की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात कहते आए हैं। बीते दिनों में मथुरा में ज्वेलर्स की लूट और हत्या के बाद यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस ने मथुरा कांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार सुबह ही मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें