लखनऊ- NOI । उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 10 सदस्यों की जान लेकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी से इळाके में सनसनी है। हत्याकांड में मुखिया की पत्नी और बेटी बच गई है, उन्हीं के बयान से घटना का खुलासा हुआ। मरने वालों में छह बच्चे शामिल हैं।
अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाने के महोना गांव में एक ही परिवार के 10 लोगों की हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया। सभी को धारदार हथियार से मारा गया है जबकि परिवार का मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटका मिला है। मरने वालों में 6 बच्चे हैं। सुबह चचेरे भाई के घर पहुंचने पर घटना का पता चली।
परिवार के लोगों में उसकी पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बेटी ने बताया कि पिता ने रात में घर के सदस्यों को दवा पिलाई थी जिसके बाद सब सो गए। सुबह रजाई हटाकर देखा गया तो सबके गले कटे थे। मृतक जमालुद्दी महोना कस्बे में बैट्री और गैस सिलेंडर की रिपेयरिंग करता था। उसके पास 10 बिस्वा जमीन है जो खाली पड़ी रहती है।
जमालुद्दीन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पुलिस पड़ताल कर रही है।