28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

यूपी में योगी राज के 100 दिन, मायावती ने खोल दी पोल



लखनऊ.सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया। इस दौरान कई वादे झूठे साबित हुए। कई मुद्दों पर सरकार की किरकिरी हुई। इतना ही नहीं सौ दिन पूरे होने पर मीडिया को आमंत्रित तो किया गया लेकिन उनके जवाबों से सीएम नज़रें चुराते दिखे। अब ऐसे में अखिलेश ने सीएम योगी को नसीहत दी फिर बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी राज का सच सामने रख दिया।

मायावती ने सीएम योगी के सौ दिन पूरे होने पर सात बिंदुओं के माध्यम से अपनी बात मीडिया तक पहुंचाई। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश की जनता को केवल धोखा दिया है इसके लिए उनको एक भी नंबर नहीं मिलने चाहिए। वह रिपोर्ट कार्ड में फेल हो गए हैं।

मायावती के सात बिंदु, क्यों फेल हुए योगी

1- उत्तर प्रदेश में योगी की बीजेपी सरकार के प्रथम 100 दिनों में ही सर्वसमाज के लोगों में हर मामले में काफी ज़्यादा निराशा व उदासीनता छायी। हर स्तर पर हर प्रकार का अपराध व भ्रष्टाचार अनवरत जारी, लोग परेशान। इस कारण इस सरकार को 100 दिनांे में 100 में से एक नम्बर भी नहीं दिया जा सकता है।

2-विकास व कानून-व्यवस्था एवं अपराध-नियन्त्रण के मामले में यह सरकार अपने 100 दिनों के दौरान अपने चुनावी वायदों के मुताबिक अभी तक 10 प्रतिशत भी खरी नहीं उतरी है और खासकर कानून-व्यवस्था व अपराध-नियन्त्रण के मामले में तो यह सरकार ज़ीरो है।

3-प्रदेश सरकार मीडिया आदि में अनेकों प्रकार का हो-हल्ला करने के बावजूद ना तो ज्श्वेत पत्रज् जारी करने की और ना ही उपलब्धियों समबंधी कोई पुस्तिका ही जारी करने की हिम्मत जुटा पायी। आज प्रेसवार्ता करके इस बारे में केवल फोटो फीचर बुक जारी करके खानापूर्ति ही करने की कोशिश।

4-इस दौरान चुनावी वायदों की तरह ही थोक के भाव में केवल सैकड़़ों घोषणायें ही की जाती रही हैं किन्तु नतीजा शून्य रहा। आमजनता बीजेपी सरकार में विश्वास खोती हुई नजर आ रही है।

5-किसानों हेतु सरकार बनते उसी ही दिन मन्त्रिमण्डल की पहली बैठक करके कर्ज माफ करने का डंका बजा-बजा कर वायदा किया गया था, परन्तु उसके सम्बंध में भी यह अब तक केवल काग़ज़ी घोषणा ही है। बीजेपी व इनकी सरकार की नीति है कि ज्वायदा करो, घोषणायें करो और मजे से भूल जाओ!

6 -ज्भगवा तुष्टीकरणज् की संघी नीति को अपना आदर्श बनाने के कारण अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था का भी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा बुरा हाल।

7- कुल मिलाकर मोदी सरकार की तरह ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी जनहित व जनकल्याण के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मामलों में भी आमजनता के साथ धोखा ही धोखा हो रहा है:

योगी ने जारी की फोटो फीचर वाली पुस्तिका

मायावती ने आज यहाँ कहा कि आज मीडिया में उत्तर प्रदेश बीजेपी की सरकार के मुखिया ने अपने 100 दिनों की जो उपलब्धियां गिनाई हैं वे अधिकांश हमें इनके चुनावी वायदों की तरह ही केवल हवा-हवाई व कागजों पर ही दर्ज नजर आ रही है, जमीनी हकीकत में नहीं। इतना ही नहीं बल्कि इस सरकार में खासकर दलित, शोषित, उपेक्षित, गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी आदि ये सभी लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी ज्यादा दुःखी है और साथ ही अपने भविष्य को भी लेकर काफी ज्यादा चिन्तित भी हैं। साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था व अपराध-नियन्त्रण के मामले में तो यह सरकार अब तक बहुत बुरी तरह से पिट चुकी है और इस मामले में प्रदेश में चोरी, डकैती, लूटमार, हत्या, वसूली, जातीय हिंसा, महिला उत्पीड़न, माफिया, सामन्ती व साम्प्रदायिक तत्वों का जबरदस्त आतंक आदि ये सभी 100 दिनों में चरमसीमा पर पहुँच चुके हैं। प्रदेश की विशेषकर कानून-व्यवस्था व अपराध-नियन्त्रण को लेकर तो इस सरकार को 100 दिनांे में 100 में से एक नम्बर भी नहीं दिया जा सकता है। इस प्रकार प्रदेश में विकास व कानून-व्यवस्था एवं अपराध-नियन्त्रण के मामले में यह सरकार अपने 100 दिनों के दौरान अपने चुनावी वायदों के मुताबिक अभी तक 10 प्रतिशत भी खरी नहीं उतरी है और खासकर कानून-व्यवस्था व अपराध-नियन्त्रण के मामले में तो यह सरकार जीरो है। सरकार ने केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर एक फोटो फीचर वाली पुस्तिका प्रकाशित करके खानापूर्ति कर दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें