28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

यूपी: रेलवे स्टेशन के पास मिले 4 जिंदा बम, धमाके में एक शख्स घायल

यूपी के संत कबीर नगर रेलवे स्टेशन के पास कम क्षमता के बम धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया. इसके साथ ही चार जिंदा बम और बारूद मिलने से सनसनी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को बरामद कर लिया. फोरेंसिंक और पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर गहन छानबीन की है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी यूपी के संत कबीर नगर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह एक धमाका हुआ. इसमें एक शख्स घायल हो गया. लोगों ने घटनास्थल पर जाकर देखा, तो आसपास कई जिंदा बम पड़े हुए थे. इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जिंदा बम और बारूद को बरामद करते हुए उसे निष्क्रिय करने का प्रयास शुरू कर दिया.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने यूपी के पूर्वांचल को दहलाने की धमकी दी थी. इस बाबत एक चिट्ठी वाराणसी के मिर्जा मुराद इलाके से मिली थी. इसमें आईएसआईएस पाकिस्तान की तरफ से लिखा गया था किपूर्वांचल में तबाही होगी. इस तरह के 5-6 चिट्ठियां बरामद हुई थी. ऐसे में बम मिलने की घटना संवेदनशील है.

इससे पहले आईएसआईएस ने एक चिट्ठी जारी करके राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. 17 मार्च को भंडई स्टेशन पर ट्रैक पर एक चट्टान रख दी गई थी. इस दौरान अंडमान एक्सप्रेस ड्राइवर की सतर्कता के चलते हादसे का शिकार होते बच गई. घटनास्थल से आतंकी हमले का एक नोट भी मिला था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें