नई दिल्ली। यूपी में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने वाले हैं, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस बार का रिजल्ट सभी के बेहद खास है क्योंकि नई नवेली योगी सरकार ने परीक्षा में नकल को रोकने को कोशिश की थी। ऐसे मेंपरिक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर बहुत उत्सुकता है।
इस बीच यूपी के योगी सरकार ने हाईस्कूल की लड़कियों को खुशखबरी सुनाई है। खबर के मुताबिक राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10वीं कक्षा में पास होने वाली एक लाख लड़कियों को 10,000 रुपए देने का ऐलान किया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे 9 जून को आ सकते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं।
कि यूपी में 60 लाख के करीब स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 लोगों ने भाग लिया है। कुल 60,29,152 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें रेलगुर और प्राइवेट विद्यार्थी सम्मिलित हैं।