लखनऊ के राजाजीपुरम में शनिवार शाम को तेज रफ्तार यूपी-100 के ड्राइवर ने मोपेड सवार दो दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों कई फुट ऊपर ऊछल नीचे गिर गए। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों को गाड़ी से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे में यूपी- 100 का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। सआदतगंज के मातादीन रोड निवासी अंकित वर्मा अपने दोस्त नितिन गुप्ता के साथ शनिवार को मोपेड से ई ब्लाक टेम्पो स्टैंड से एमआइएस चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी बीच सायरन बजाती हुई तेज रफ्तार यूपी 100 की पीआरवी 0489 ने मोपेड में पीछे से टक्कर मार दी। सहारनपुर में एक दिन पहले यूपी-100 के सिपाहियों ने गाड़ी गंदी होने की बात कहकर घायलों को ले जाने से मना कर दिया था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित और नितिन कई फुट ऊपर उछलने के बाद नीचे गिरे। इसके बावजूद ड्राइवर उमेश कुमार ने गाड़ी नहीं रोकी। वह गाड़ी लेकर भागने लगा। लोगों ने गाड़ी घेर ली। जिससे मजबूरन पुलिस कर्मियों को गाड़ी रोकना पड़ा। पुलिस के वाहन में एक सब-इंस्पेक्टर, सिपाही और ड्राइवर बैठे थे। लोगों के कहने पर ड्राइवर ने गाड़ी घुमाई और घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इसी बीच तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची और दस्तावेज के आधार पर दोनों की शिनाख्त करते हुए परिवारीजनों को सूचना दी।
लोगों ने बताया कि ई ब्लाक टेम्पो स्टैण्ड पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। यहां पर पैदल चलना मुश्किल होता है। ऐसे हालात में गाड़ी का ड्राइवर उमेश करीब 90 की स्पीड में चला रहा था। इस मामले में एसओ सुजीत उपाध्याय का कहना है एक लूट की सूचना आई थी। जानकारी मिलते ही ड्राइवर तेजी से गाड़ी लेकर घटनास्थल पर जा रहा था। इसी बीच मोपेड सवार बीच में आ गया। दोनों को मामूली चोटे आई है।
परिवारीजनों के मुताबिक, अंकित और नितिन कारोबार करते हैं। दोनों लोग काम खत्म करने के बाद मोपेड से जा रहे थे। हादसे में घायल अंकित के सिर में गम्भीर चोट आई। डॉक्टरों का कहना है अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है।