28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

यूपी 100 टीम का अजब कारनामा, दो भाईयों को बंधक बनाकर फिरौती मांग डाला

​बहराइच,NOI:प्रदेश सरकार की तरफ से पूरे सूबे में आम नागरिकों के साथ होने वाली तमाम तरह की घटनाओं के दौरान मौके पर तत्काल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के मकसद से चलायी गयी पुलिस महकमें की यूपी 100 सेवा अपने मिशन से भटक कर न जाने क्या क्या गुल खिलाने में जुटी हुयी है। आप की सेवा में सदैव तत्पर स्लोगन का नारा बुलन्द करने वाली यूपी 100 की गाड़ियों पर तैनात पुलिस वाले वर्दी के रौब में इस कदर बेलगाम हो चुके हैं कि उन्हें अपने मातहत किसी भी पुलिस अफसर का मानों कोई खौफ रहा ही नहीं।

प्रदेश सरकार की तरफ से आम जन की सुरक्षा के नाम पर यूपी 100 की गाड़ियों पर सवार होकर दिनरात फर्राटा भरने वाले कुछ पुलिस वालों की कारस्तानी से कहीं न कहीं पूरा पुलिस महकमा बदनामी के दामन से बुरी तरह दागदार हो रहा है। ताज़ा मामला भारत-नेपाल बार्डर जैसे संवेदनशील जिले बहराइच से सामने आया है जहाँ के कोतवाली नानपारा इलाके में चल रही यूपी 100 की गाड़ी UP-32 BG-1535 पर तैनात हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव और वाहन चालक सतीश सिंह के ऊपर फर्जी मामलों का धौंस जमाकर लखइया गाँव दाखिला बितानियां इलाके के रहने वाले कुबेर नाथ नाम के एक ग्रामीण के दो बेटों धनपत और अजय को गाँव से अगवा कर सुनसान इलाके में बने एक कमरे के अंदर बंधक बनाकर टार्चर करने का काम किया। यहीं नहीं बल्कि यूपी 100 की गाड़ी पर अटैच पुलिस कर्मियों ने बंधक बने दोनों भाईयों को अपनी गिरफ्त से छोड़ने के लिए पीड़ित के परिजनों से मोटी फिरौती की रकम की मांग आरोपी पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही थी।

इसके अलावा वर्दी में छुपे इन अपहरणकर्ताओं द्वारा घूस की रकम अदा न करने पर जेल भेजने का दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले की शिकायत पीड़ित के पिता ने कोतवाली नानपारा में हाजिर होकर बकायदा लिखित रूप में की। जिसकी जानकारी होते ही कोतवाल नानपारा आलोक राव और सी.ओ नानपारा अजय भदौरिया पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं। बहराइच जिले में यूपी 100 के पुलिस कर्मियों द्वारा घटित किये गए इस संगीन वारदात के सामने आने के सवाल पर जिले के पुलिस अधिक्षक सालिक राम वर्मा ने भी काफी गंभीर मामला करार दिया। वहीं इस घटना में शामिल दोषी सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भरोसा पत्रिका उत्तर प्रदेश पर बयान देते हुए साफ़ जताया है।

सूत्रों के मुताबिक इस तरह की घटना को अंजाम देने का मामला कोई नया नहीं। ये वर्दीधारी गिरोह कोतवाली नानपारा इलाके में अब तक कई ऐसे बड़े कांड को अंजाम देकर इलाके में बेख़ौफ़ घूम रहे थे जिसपर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं जा रही थी। वहीँ इस गिरोह की शिकायत कोतवाली में पहुँचते ही महकमें में हड़कंप मच गया। अब देखना है कि वर्दी में दो सगे भाईयों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले यूपी 100 की गाड़ी में फर्राटा भरने वाले आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कारवाही होती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें