28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

यूपी CM योगी ने सुना दहेज पीड़ित महिला का दर्द, सीएम से मुलाकात के बाद फौरन एक्शन शुरू

Image result for यूपी CM योगी ने सुना दहेज पीड़ित महिला का दर्द, सीएम से मुलाकात के बाद फौरन एक्शन शुरू
लखनऊ। यूपी में मुख्यमंत्री योगी में लोगों को एक नई उम्मीद दिख रही है. यही वजह है कि अपनी फरियाद लेकर लोग बड़ी संख्या में योगी के पास पहुंच रहे हैं. कल दहेज पीड़ित एक महिला ने योगी से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद इस महिला की शिकायत पर एक्शन शुरू हो गया.

आज लखनऊ में सीएम आवास में योगी का ‘गृह प्रवेश’, शाम को होगी फलाहार पार्टी

रितु गुप्ता नाम की एक महिला सात महीने से इंसाफ के लिए हर दरवाजे पर गुहार लगा रही थीं, लेकिन इनकी गुहार किसी ने नहीं सुनी. यूपी में नई सरकार आई. योगी मुख्यमंत्री बने तो रितु के लिए इंसाफ की उम्मीद जगी और वो मुख्यमंत्री योगी से मिलने हरदोई से लखनऊ पहुंचीं।

यूपी: सीएम आवास पर योगी की नेमप्लेट पर लिखा नाम बदला

पीड़ित रितु गुप्ता का कहना है, ससुरालवालों ने दहेज के लिए बहुत मारा पीटा था. सात महीने से मुकदमा दर्ज है, कोई कार्रवाई नहीं हुई. ना मुझे ले जा रहे हैं और न ही बेटी का खर्च दे रहे हैं. मैं बहुत परेशान हूं. मेरा बच्चा बीमार है. खाने तक के लाले हैं क्या करें.’’
हरदोई की रहने वाली रितु का कहना है कि उनके पति और ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख की डिमांड की और जब पैसे नहीं मिले तो उन्हें बेटी के साथ मारपीट कर भगा दिया. रितु के मुताबिक, वो थाने के चक्कर लगाती रहीं लेकिन उनका दर्द किसी ने नहीं सुना. कल जब रितु अपनी फरियाद लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं तब सीएम ने पुलिस को फटकार लगाई और रितु के लिए इंसाफ की उम्मीद जगी।

रितु की सीएम योगी से मुलाकात हुई और फौरन एक्शन भी शुरू हो गया रितु के पास पुलिस के फोन आने लगे. रितु गुप्ता ने बताया, ‘’मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई की. जिसके बाद सीओ साहब का फोन आया कि यहीं आइए, कार्रवाई कराई जाएगी. महिला थाने का फोन आया. उन्होंने कहा कि चार्जशीट लगाकर उन लोगों को गिरफ्तार करवाया जाएगा. वकील का खर्च और बीमार बेटी का इलाज भी करवाने की बात कही.’’

सात महीने बाद सीएम से मुलाकात के बात रितु के लिए इंसाफ की उम्मीद जगी है. ये अकेला ऐसा मामला नहीं है जब सीएम योगी ने किसी की गुहार सुनी है. योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही लगातार उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख रहा है, कल तो योगी ने जनता दरबार भी लगाया जिसमें पूरे राज्य से लोग पहुंचे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें