28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

यू० डी० के अध्यापकों को अराजक तत्वों ने जमकर पीटा


2.सत्ता के नशे में हैं चूर
3.डर के कारण स्कूल प्रशासन नहीं चाहता है कोई कार्यवाही
 

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI– जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी में बीती रात नगर के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के एक शिक्षक लक्ष्मीकान्त कुशवाहा का जन्मदिन था जिसको मानाने आवासीय परिसर में रहने वाले 8 शिक्षक संजय चक्रवर्ती, फारूख़ अहमद, वीरेंद्र अवस्थी, संजीव पाण्डेय, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, कुलदीप सिंह तथा धर्मेन्द्र नगर के ही प्रेम भोजनालय पर गए
भोजनालय पर नगर के ही कुछ असमाजिक तत्व पहले से मद्यपान तथा भोजन कर रहे थे, कुछ समय पश्चात उनमें आपस में ही कुछ झगडा हुआ और वो कुर्सियां फेकने लगे जिसको एक शिक्षक ने यह कहके रोकने की कोशिश की कि आप धीरे धीरे अपना काम करें और हमें शान्ति से खाना खाने दें इतना कहते ही उनमें से एक ने आकर उस शिक्षक को जोरदार तमाचा जड़ा, इसको देख उन असामाजिक तत्वों की रोजाना की गतिविधियों से अंजान बाहरी शिक्षकों ने विरोध किया तो असामाजिक तत्वों ने मारपीट शुरू कर दी
शिक्षकों को लोगों ने लात, घूसे, डंडा, हॉकी, चप्पल, जूते, पॉवर केबल, ईट, पत्थर जो भी हाथ में आया तब तक मारते रहे जब तक 100 नंबर की पुलिस नहीं आ गयी
हद तो तब हो गयी जब उन असामाजिक तत्वों ने थाने में भी हाथापाई की, उन्होंने थाने में हर उपस्थित पुलिस वाले को जी भर कर गालियाँ दी जिनका गवाह वहाँ लगे कैमरे हैं, थाने में उपस्थित हर पुलिस वाला उनके गुलामों की भाँती व्यवहार करता नजर आ रहा था  
नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सौरभ गुप्ता जी की भूमिका सराहनीय रही उन्होंने सूचना पाते ही शिक्षकों को बहार निकलवाया
 स्कूल के शिक्षकों तथा मैनेजमेंट का रुख साफ़ है, चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वह सत्ता के विरुद्ध लड़ने में असमर्थ हैं इसलिए वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते लेकिन वह शासन से स्कूल प्रबंधन, बच्चों तथा शिक्षकों के लिए सुरक्षा की माँग करते हैं 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें