यूपी में 15 जुलाई से प्लास्टिक पॉलिथिन पर बैन, सरकार ने जारी किया आदेश……..
बहराइच (अब्दुल अजीज)NOI:-उत्तर प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक पॉलिथिन को लेकर बड़ा कदम उठाया है जिसके अंतर्गत सूबे की योगी सरकार ने 50 माइक्रॉन से पतली पॉलीथीन के प्रयोग 15 जुलाई से पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया है वही, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी को यूपी सरकार की कैबिनेट पहले ही मंजूरी दे चुकी है, बता दें कि यूपी प्लास्टिक बैन करने वाला देश का 19 वां राज्य बन गया है गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की तर्ज पर प्रदेश में भी पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया था आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया बैठक में पॉलिथिन के बैन लगाने के साथ-साथ इस नियम का उल्लंघन पर 50 हजार रुपये तक का जुर्मना लगाए जाने की बात हुई थी मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके लिखा है कि 15 जुलाई से प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी, बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने जून माह में प्रदेश में सभी प्रकार की प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है इतना ही नहीं सरकार ने इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी किया है……