लखनऊ। आम रास्ता रोक कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने तथा निषेधाज्ञा के उल्लंघन में फरार चल रहे आरोपी प्रदेश सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ एसीजेएम ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने कुर्की के साथ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। पत्रावली के अनुसार महानगर थानाक्षेत्र स्थित कुकरैल बंधे के निकट अकबरपुर स्थित बस्ती में रहने वालों को नगर निगम और सिंचाई विभाग द्वारा हटाया जा रहा था। रविदास ने इसके विरोध में स्थानीय लोगों के साथ फैजाबाद रोड जाम कर धरना दिया था
पुलिस ने इस मामले में रविदास मेहरोत्रा समेत स्थानीय लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के बाद शंकर सिंह, शिवनाथ सिंह, फकीर मोहम्मद, सिद्दीक अहमद, मो. जब्बार व रविदास के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। अन्य लोगों के मुकदमे का निस्तारण तो हो गया, लेकिन रविदास फरार चल रहे हैं।