28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

ये क्या कह दिया मंत्री जी ने “मुलायम-अखिलेश की बपौती नहीं है कन्नौज”


​उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शपथग्रहण समारोह में प्रदेश सरकार की खनन आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने एक ओर जहां बीजेपी के विकास कार्यो की जमकर तारीफ की वहीं दूसरी ओर अखिलेश और मुलायम को लेकर चेतावनी भरा भाषण दिया।

 

निश्चित ही अब विकास कार्यों की झड़ी लगेगी

राज्यमंत्री अर्चना पांडेय

नगरपालिका परिषद के चेयरमैन राजीव दुबे के शपथग्रहण समारोह में प्रदेश सरकार की खनन आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने अपना ओजस्वी भाषण दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश के बाद अब शहरों में भी भाजपा की सरकार है, निश्चित ही अब विकास कार्यों की झड़ी लगेगी।

 

कन्नौज की धरती मुलायम और अखिलेश की बपौती नहीं है


मंगलवार को पालिका प्रांगण में हुए समारोह में राज्यमंत्री ने कहा कि यह शपथ महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह लोगों के विश्वास और आदर्शों की शपथ है। उन्होंने भाजपा के अंतर्विरोधों को भी साफ करते हुए कहा कि यह लोगों का भ्रम था। उनके कहने पर मनोज दुबे ने त्याग किया। उन्होंने कहा कि कन्नौज की धरती मुलायम और अखिलेश की बपौती नहीं है। यहां कमल खिलाकर जनता ने उन्हें आईना दिखाया है।

 

विकास रथ चल पड़ा है, जो अब रुकने वाला नहीं है

राज्यमंत्री अर्चना पांडेय
अब राजीव दुबे के नेतृत्व में नगर का चहुंमुखी विकास होगा। वह प्रदेश सरकार से विशेष पैकेज दिलवाकर इसे आदर्श नगरपालिका बनवाएंगी। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने भी कहा कि भाजपा का विकास रथ चल पड़ा है, जो अब रुकने वाला नहीं है। इसके बाद राज्यमंत्री ने नगर पंचायत सिकंदरपुर और सौरिख में भी शपथग्रहण समारोह को संबोधित कर लोगों को पार्टी की नीतियों और रीतियों से अवगत कराया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें