नई दिल्ली, एजेंसी । हरिद्वार जिले के जैनपुर झंझेड़ी में तीन दिन पहले शादी करके आई एक दुल्हन शुक्रवार को अपने प्रेमी संग चली गई। इससे पहले दोनों के परिजनों की उपस्थिति में बनी सहमती के बाद पति ने भी दुल्हन को प्रेमी संग भेज दिया। यह मामला कस्बे में शनिवार को दिनभर चर्चा का विषय बना।
एक मार्च को जैनपुर झंझेड़ी निवासी एक युवक की शादी मंगलौर थाना क्षेत्र के लहबोली में हुई थी। धूमधाम से विवाह के बाद विधि-विधान से दुल्हन का गृह प्रवेश भी कराया गया।
प्रेमिका को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया प्रेमी
शुक्रवार को विवाहिता का सहारनपुर निवासी प्रेमी युवक जैनपुर झंझेड़ी गांव पहुंच गया। उसने विवाहिता के ससुरालियों से अपने प्रेम संबंध की बात की और अपनी प्रेमिका को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया।
इस पर लड़के के परिजनों ने युवती के परिजनों को गांव बुला लिया। साथ ही ग्राम प्रधान सहित कई अन्य बुजुर्ग लोग भी एकत्रित हो गए।
सभी की मौजूदगी में सहमती बनी कि युवक की ओर से शादी में किया गया खर्च वापस करने के बाद विवाहिता को प्रेमी संग भेज दिया जाए। इस पर प्रेमी ने विवाह का खर्च अदा कर प्रेमिका को साथ लेकर चला गया। यह मामला शनिवार को चर्चा का विषय बना रहा।