28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

ये खरबूजा है इतना मीठा कि 8-8 लाख रुपये देकर खरीदते हैं लोग!

अगर एक खरबूजा के बदले नई कार मिल जाए, तो इसको हासिल करने की होड़ लग जाएगी. ऐसा ही कुछ जापान में देखने को मिल रहा है. जापान में लोग ऐसे ही खरबूजों को खरीदने में लगे हुए हैं, जिनको बेंचकर कार खरीदी जा सकती है.  दो खरबूजे की कीमत करीब 17 लाख 41 हजार रुपये (21 हजार पांच सौ पाउंड) तक बताई जा रही है.

खरबूजे की इस खास किस्म को यूबारी किंग के नाम से जाना जाता है, जिसका उत्पादन जापान के यूबारी क्षेत्र में किया जाता है. हाल ही में दो खरबूजों को 17 लाख 89 छह सौ 38 रुपये में बेंचा गया था यानी एक खरबूजा को करीब आठ लाख हजार नौ हजार रुपये में बेंचा गया.

इस खरबूजे की खरीद और बिक्री के लिए जापान के ह्योगो प्रांत में सुपर मार्केट भी है. बताया जा रहा है कि मिठास के चलते यह यूबारी किंग खरबूजा इतना ज्यादा महंगा बिकता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें