28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

ये देखो एक ऐसे महाशय जिनके लिए उच्चाधिकारियों के आदेश ठेंगे पर।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जहां एक तरफ जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा जनपद को अपराध मुक्त बनाने में लगे है तो वही पुलिस विभाग में तैनात ये महाशय तानाशाही कर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करते नजर आ रहे है यहाँ तक चौकीदार से हाथ पैर दबवा कर अपने तानाशाही रवैये के साथ राजश्री ठाठ बाठ की तरह थाने पे अपना परचम लहराये हुए है।

आइये बताते है एक ऐसे ही शख्स के बारे में:-

बताते चलें कि थाना पसगवां में तैनात सिपाही मिर्जा जुवेर बेग जो इन दिनों अपने तानाशाही रवैये के चलते सुर्खियों में आये है ये महाशय चौकीदार से थाने की साफ सफाई न करवाकर अपने हाथ पैर को दबवा कर अपने हाथ पैर का दर्द कम करवाते है।
बात यहीं नही खत्म होती है बात तो अब शुरू होती है कि ये महाशय उच्चाधिकारियों के आदेशों को नही मानते क्योंकि लगभग 8 वर्ष पूर्व इनका ट्रांसफर जनपद उन्नाव में किया गया था मगर उच्चाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ये उन्नाव नही गए अभी हाल ही में 11 मई 2018 को इनका तबादला बरेली हुआ मगर ये महाशय अभी तक अपने तानाशाही रवैये के चलते अपनी मनचाही जगह थाना पसगवां में बने हुए है।
अब देखना ये है कि उच्चाधिकारियों के आदेशों को अपने ठेंगे पर समझने वाले इन महाशय की तानाशाही कब तक चलेगी और ये कब तक उच्चाधिकारियों के आदेशों को नही मानेगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें