सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर/कचनार। एलिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर में यातायात जागरूकता गोष्ठि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित करके किया। जिसके मुख्यातिथि एसएचओ इमलिया सुल्तानपुर राय साहब द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकिता गर्ग ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यपक अश्वनी सिंह द्वारा सभी अतिथियों का बैच लगा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। एसएचओ श्री द्विवेदी ने गोष्ठी में उपस्थित बच्चों को सुरक्षा के टिप्स बताये। और कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए आप 100, 112, 108 डायल करके व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। वहीं प्रधानाध्यपक अश्वनी सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों जैसे रात्रि में डिपर का प्रयोग करें, बाइक चलाते समय हेलमेट तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं आदि टिप्स बताये। तथा विद्यालय के नन्हे-मुंहे छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात पर एक गीत प्रस्तुत किया “ये भाई जरा देख के चलें, आगे ही नही पीछे भी”। आये हुए सभी अतिथियों ने गीत की सराहना की। इस मौके पर उपनिरीक्षक इसरार अहमद खाँ, नवनीत मिश्रा, महिला कांस्टेबल रुपा विश्वकर्मा, कांस्टेबल नसरुद्दीन, मिश्रीलाल तथा शिक्षक मुरलीधर राजवंशी, अंकिता गर्ग, सुरेंद्र शर्मा, रजनीश कुमार, सुरेश कुमार, तस्लीम, गिरीन्द्र आदि मौजूद रहे।