नई दिल्ली,एंजेसी। अगर आपको भूतों के बारे में पता करना हो तो देश के किसी भी हिस्से के गांवों में घूम कर आइए। आपको कुछ ऐसी बातें पता चलेएंगी कि आपको विश्वास हो जाएगा कि भूत सच में होते हैं।पश्चिम बंगाल के एक गांव में कुछ ऐसी ही डरावनी हरकते होती हैं। आपको बता दें कि अलीपुरद्वार नामक शहर के एक गांव में भूत होने का एहसास वहां कि महिलाओं को हुआ।
जी हां, ये भूत सिर्फ महिलाओं पर ही हमला करता है।कुछ दिनों पहले ही इस गांव में एक घटना हुई। जब एक महिला रात के करीब 11 बजे घर से बाहर निकली तो उसे लगा किसी काली परछाई ने उसे पकड़ लिया है। उसके शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे तब तक वो भूत वहां से भाग निकला था। लोगों ने इसी परछाई का नाम ‘पिछला भूत’ रखा।लेकिन ये कोई इकलौती घटना नहीं थी।
इसके बाद ऐसी कई घटनाएं उस गांव में घटी। वहां की महिलाएं अब शाम होते ही घरों में बंद हो जाती हैं और पूरे गांव में इस भूत के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। हर आती-जाती परछाई से डरे ये गांव वाले अब तंत्र-मंत्र का सहारा लेने की सोच रहे हैं।लेकिन ये बात सही में अजीब है कि आखिर ऐसा कौन सा भूत है, जो सिर्फ औरतों पर ही हमला करता है और भीड़ देख कर ही गायब हो जाता है। क्या इसके पीछे कुछ और कहानी छिपी है।