28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

ये राजकुमारी जो भी पहन लेती थी वही फैशन बन जाता है!


नई दिल्ली, एजेंसी। सदियों में बहुत कम लोग ऐसे पैदा होते हैं जो लोगों के दिमाग में अपनी छाप छोड़ पाते हैं। प्रिंसेस डायना का नाम भी उन्ही लोगों में शुमार है। सादगी के साथ ग्लैमरस कैसे दिखा जाए ये आप डायना से सीख सकते हैं। अपने समय में प्रिंसेस डायना की खूबसूरती के लोग दीवाने थे और आज भी उनका फैशन स्टाइल लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। वो जो भी पहन लेती थीं वहीं फैशन बन जाता था।

इतना ही नहीं प्रिंसेस डायना का फैशन स्टाइल उनकी निजी जिंदगी के राज भी खोलता है। पहले जहां वो पब्लिक अपीयरेंस में रोमांटिक आउटफिट में नजर आती थीं वहीं तलाक के बाद उनके स्टाइल सेंस में काफी बदलाव आया था।

शादी के बाद वो बखूबी जानती थीं कि वो अब राजसी खानदान का बहू हैं और लोगों की निगाहें उनपर बनी रहती हैं। उन्हें पता था वो जो भी पहनेंगी वो फैशन आइकॉन बन जाएगा और हुआ भी यही। उनकी ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं।

उनकी मृत्यु के 20 साल के बाद भी उनके कपड़ों की प्रदर्शनी लगना इस बात की गवाही देता है। अभी लंदन में एक प्रदर्शनी लगी हुई है जिसमें प्रिंसेस डायना के पांच गाउन्स को जगह मिली हुई है।

उनका ये गाउन किसी परियों की वेशभूषा से कम नहीं है। इस हल्के गुलाबी रंग के गाउन को उन्होंने 1987 में बर्लिन ओपेरा हाउस के गाला परफॉर्मेंस के दौरान पहना था। इस गाउन की बाहें काफी खूसबूरत हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें