आज की दुनिया में क्या संभव नहीं है? हर दिन यहाँ नए नए आविष्कार और खोज हो रही हैं. कुछ ना कुछ नया करने की चाह में लोग ऐसे ऐसे भी Experiments करते हैं जो अपने आप में विचित्र तो होते ही हैं और थोड़े शर्मिंदा करने वाले भी. लेकिन क्या आपको पता है ऐसे ही Experiments होते हैं जो मार्किट में धमाल मचा देते हैं. लेकिन बावजूद इसके कुछ ऐसे भी Experiments होते हैं जिन्हें क्यों और क्या सोच के किया गया है, इसका जवाब किसी को नहीं मिल पाता.
आइये हम आज आपको ऐसे ही एक Experiments के बारे में बताते हैं. Experiments की लिस्ट में इस बार लड़कियों की सुंदरता में चार चाँद लगाने वाली लिपस्टिक को चुना गया है. एक नई टाइप की Lipstick को मार्किट में उतारा गया है. लेकिन इसे इसकी शेप की वजह से Lipstick नहीं कुछ और कहा जा रहा है.
आपको भी सुनने में थोड़ा अजीब लगा होगा के ये कैसी दिखती है. इसका नाम रखा गया है Lipsdick, यानि ऐसी Lipstick जो Dick (Penis) के Shape की है. लेकिन सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये लड़कियों को खासी पसंद आ रही है और ये Lipsdick ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इसके अलावा इस लिपस्टिक को हर रंग में उतारा गया है.