28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

ये है जियोनी के 5000 एमएएच बैटरी वाले बेजललेस स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए से शुरू

नई दिल्ली, एजेंसी । मार्केट में इस समय बेजललेस स्मार्टफोन की सबसे अधिक डिमांड देखी जा रही है। लोगों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। ये सारे फोन कंपनी ने चाइना में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए। इनमें जियोनी S11S, S11, S22 lite(F6), M7 Plus, M7 mini और F205 स्मार्टफोन शामिल हैं।जियोनी एस11- इस फोन में 5.99 इंच की फुल व्यू एचडी डिस्प्ले लगी हुई है जिसका रेजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16एमपी+8 एमपी बैक कैमरा और 16 एमपी+5 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें फोन को पावर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। यह फोन ब्लू, गोल्ड और रोज कलर्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 17,000 रुपए है।

Honor 7X 7 दिसंबर से अमेज़न पर होगा खरीद के लिए उपलब्ध

जियोनी एस11 लाइट- यह फोन 1.4 जीएचजेड ऑक्टाकोर स्नैपड्रेन 430 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इसमें 16 एमपी फ्रंट कैमरा और 13 एमपी+2 एमपी बैक कैमरा दिया गया है जो फोटोग्राफी के लिए अच्छा है। यह फोन 7.1.1 नूगा पर चलता है। यह 3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ अवेलेबल है। इसकी कीमत 12,000 रुपए है जो अच्छे फीचर्स के साथ हर किसी के बजट में है।

जियोनी एस11एस- ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी30 प्रोसेसर के साथ यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 एमपी+8 एमपी फ्रंट और 16एमपी+8 एमपी बैक कैमरा दिया गया है। यह फोन 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 6जीबी रैम में उपलब्ध है। इसमें पावर के लिए 36,00 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 32,000 रुपए है।जियोनी एम7 मिनी- इस फोन में 5.5 इंच की फुल व्यु डिस्प्ले दी गई है और यह 7.11 नूगा पर काम करता है। इसमें 1.4 जीएचजेड ऑक्टाकोर स्नैपड्रेन 425 प्रोसेसर है। इसमें 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 3जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8एमपी बैक और 8एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फोन को पावर देने में सक्षम है। इसे 14,000 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें