28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

ये है मारे गए आतंकवादी सैफुल्ला की पूरी कहानी

लखनऊ । लखनऊ में मारे गए सैफुल्ला के पिता सरताज ने बेटे का शव लेने से मना किया और कहा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। देशद्रोही के साथ सही हुआ। कानपुर के जाजमऊ इलाके का रहने वाला था सैफुल्ला। सैफुल्ला का अगला प्लान सभी धर्मस्थलों को निशाना बनाना था। वह लखनऊ का बड़ा इमामबाडा और देवाशरीफ पर भी धमाका करने की साजिश रच रहा था।

कानपुर के मनोहर नगर जाजमऊ इलाके में 1995 में सैफुल्ला का जन्म हुआ था। सैफुल्ला बचपन से ही पढ़ने में तेज था। उसके पिता सरताज छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं। सैफुल्ला के दो भाई खालिद और मुजाहिद हैं एक बहन बहन भी है। चार भाई बहनों में सैफुल्ला तीसरे नंबर का था। सैफुल्ला के पिता सरताज केछह भाई हैं। जिनमें नूर अहमद, ममनून, सरताज, और मंसूर मनोहर नगर वाले घर में रहते हैं और दो बाकी दो भाई नसीम और इकबाल तिवारीपुर वाले मकान में रहते हैं।

सैफुल्ला बीकॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में आने के बाद उसने अपने घर में बम बनाने के तरीके सीखे थे। आमतौर पर शांत रहने वाला सैफुल्ला कभी-कभी ऐसा बन जाता था कि जैसे वह शैतान हो। उसके मोहल्ले के दोस्तों ने बताया कि पांच साल पहले सैफुल्ला का एक लड़की को लेकर इलाके में ही विवाद हो गया था जिसके बाद उसने असलहों से हवाई फायरिंग भी की थी।

सैफुल्ला के घर से पुलिस को आईएसआईएस का झंडा और बम बनाने के आईटम के साथ हिन्दुस्तान का झंडा नक्शा भी मिला है। बुधवार को सैफुल्ला की मौत के बाद उसके पिता ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो देश के खिलाफ हम उसके खिलाफ हैं। वहीं रिश्तेदारों ने कहा कि सैफुल्ला का व्यवहार काफी अच्छा था। वह पांच वख्त की नमाज पढ़ता था। हमें ऐसी उम्मीद नहीं कर रखी थी कि वह आतंकवादी बन जाएगा।

लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आईएसआईएस आतंकी सैफुल्ला के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। भाई का कहना है कि हम उसकी लाश को हाथ भी नहीं लगाएंगे। उसके साथ जो भी हुआ वो इसी लायक था। सैफुल्ला के भाईयों ने कहा कि हमें उसकी मौत का कोई गम नहीं है। उसने हमारे परिवार को बेइज्जत किया है। हम उसकी मैय्यत में भी नहीं जाएंगे ना ही उसे दफनायेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें