28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

योगीराज की है यही कहानी,6 घण्टे में दो हत्याएं।

बहराइच :(अब्दुल अजीज) पूर्ववर्ती सपा सरकार को गुंडों की सरकार कहने वाली भाजपा शासन काल में सरकार भले ही चाक चौबंद कानून व्यवस्था का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत ये है कि योगीराज में प्रदेश में जंगल राज जैसी स्थिति पैदा हो गयी है जिसका जीता जागता सबूत बहराइच जनपद में हो रहे अपराध हैं जहां मात्र 6 घण्टे में जनपद में दो हत्याएं हो चुकी हैं वहीं बीती शाम एक अपंग वर्द्ध महिला को उसके ही परिजनों द्वारा मौत की नींद सुला दिया गया है लेकिन हमारी मित्र पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई है और उसके द्वारा वही रटा रटाया जवाब कि पुलिस जांच कर रही है कहा जा रहा।जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत चिलवारिया गाव में एक 58 वर्षीय अधेड की गोली  मार  कर  निर्मम हत्या कर दी गयी है जबकि थाना हुजूरपुर इलाके में मामूली से कहा सुनी में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीट कर मौत के हवाले कर दिया गया है।इन घटनाओं से इलाके में सनसनी सी फैल गई है।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मृतक के पुत्र  की तहरीर पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।



उत्तर प्रदेश  के मुख्य मंत्री  योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को जितना सख्त व व्यवस्थित करने की कोशिश में लगे हुये हैं वही प्रदेश की कानून व्यवस्था उतनी ही बेकाबू होती जा रही है।दबंगों में पुलिस को लेकर रत्ती भर खौफ नही रह गया है।इसी क्रम में आज सुबह जिले के कोतवाली देहात  क्षेत्र अन्तर्गत चिलवारिया  गांव के लोनियन पुरवा निवासी मेही लाल चौहान को उस समय गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया है जब वह सुबह 4 बजे अपने घर से शौच के लिए निकले थे और उसी के दोरान कुछ अज्ञात बदमाशो ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी जिससे उसकी  मोके पर ही मौत हो गई।

हलांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है।वही एक दूसरी घटना में सुबह लगभग 9 बजे जनपद के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के एक गाँव मे बकरियों के आने के विवाद में एक व्यक्ति को उसके पड़ोसियों द्वारा लाठी डण्डों से पीट पीट कर मौत के हवाले कर दिया है।इसी तरह बीती शाम को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा में एक अपंग 90 वर्षीय वर्द्ध महिला की संदिग्ध हाल में अधजली अवस्था मे लाश पायी गयी है।जिसके बारे में लोगों का अनुमान है कि महिला के किसी पारिवारिक शख्स द्वारा उसकी हत्या कर आगजनी का नाटक पेश किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें