बुलंदशहर। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। दलितों से लगातार भेदभाव किया जा रहा है। ऐसी ही एक खबर यूपी के बुलंदशहर जिले से आई है जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर में नाना के साथ मंदिर जाने की जिद कर रही तीन साल की एक दलित बच्ची को मंदिर के पुजारी ने रोक दिया तथा दलित होने का हवाला देते हुए मंदिर में न घुसने की धमकी दी।
खबर के अनुसार, सुशीला विहार निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हैं और मोहल्ले में ही शिव मंदिर देखने के लिए उसकी नवासी जिद कर रही थी। लेकिन जब वह अपनी नवासी के साथ मंदिर में जा रहे थे तभी मंदिर के पुजारी व उनकी पत्नी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए मंदिर को गंदा करने की बात कही और धक्का देकर मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया।
महावीर सिंह ने बताया कि पुजारी ने भविष्य में मंदिर में प्रवेश न करने की भी धमकी दी और कहा कि मंदिर केवल पंडित जाति के लोगों के लिए होता है न कि दलितों के लिए। महावीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद से रिटायर्ड हैं।
महावीर सिंह ने आरोप लगाया कि पुजारी जातिवाद फैला रहा है। जिसके चलते कभी भी झगड़ा हो सकता है। वहीं नगर कोतवाल आरके शर्मा ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।